![]() |
Python Modules in hindi |
Python Modules in hindi : Python में Modules एक files होता हैं, जिसमें अलग-अलग प्रकार के function और, Variables, जिसे हम पुनः प्रयोग कर सकते हैं Python modules in hindi किसी दूसरे प्रोग्राम के coding में किया जाता है,
इस Module को हम python Script File व Python Program File कहा जाता है जब जब किसी Interactive Prompt की सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम चाहे किसी प्रोग्राम को एक लाइन का code हो या एक से अधिक
लाइन यह हमारे codes को किसी तरह से Save नहीं रखता है ताकि हम उसे पुन: प्रयोग कर सकें! इसी समस्या को दूर करने के लिए हमें हमारे प्रोग्राम में codes को एक Separate File में लिखा होता है इस फाइल को Module कहते हैं!
Example:
def add(a, b):
return a + b
Reloading Module in Python : Python में Module फाइल को अपने प्रोग्राम के अंदर load करने के लिए import Statement से load करते हैं, अगर आप सी लैंग्वेज जानती है तू आप पढ़े होंगे कि सबसे पहले#include
<stdio.h> ऊपर लिखा जाता है इसी प्रकार से Import Statement को सबसे ऊपर लिखा जाता है. !!
Syntax for import Statement
import module_name1,
Example:
import math
print(3+5)
Output: 8
Note.Python में दो प्रकार के Modules होते है |
1.In-built Modules
2.User-Defined Modules
1.In built Modules :In built Module उसे कहा जाता है जो Python software download कर केsoftware Install करते समय Install या हम कह सकते हैं कि In built Module पहले से बना होता है Python में 350+Modules होता है !
Example :math,random,sqr,ये Modules अलग-अलग काम करने के लिए बने होते हैं math module में mathematics से related कुछ functions होते है जैसे कि, sin(), cos() और sqrt() e.t.c|
Note : Python में सभी In built Modules देखने के लिए code को लिखना पड़ता है ||
Code: help("modules ")
2. User-Defined Modules :Modules Creating करने के लिए सबसे पहले नई file open करते हैं और आप जो Module का नाम देना चाहते हैं Module-name. Py से Save कर देते हैं! और हमेशाModule string variable _name होता हैं
Example:Example: यहां पर हम एक नई फाइल open करते हैं और Module का नाम calc. py Save कर देते हैं और यहां पर हमारा calc एक नई Module का नाम है
Python Modules and library in hindi इसके बाद हमें def function लिखा जाता है function में अपने हिसाब से लिख सकते है जैसे कि आप उदाहरण देख रहे हैं हमdef के साथ add, sub, multi,div function बनाए हैं
Code Example:
def add(a,b):
return a+b
def sub(a,b):
return a-b
def multi (a,b):
return a*b
def div(a,b):
return a/b
Note: import calc
x=calc.add(2,3)
print("sum of to two no =",x)
import calc
y = calc.sub(5,6)
print("sub of to two no =",y)
import calc
y = calc.multi(5,6)
print("multi of to two no =",y)
import calc
y = calc.div(5,6)
print("div of to two no =",y)
From_import Statement :From का प्रयोग कहां किया जाता हैPython modules in hindi जहां पर हम अपने प्रोग्राम में बिना module name से class को access हो तो या हम एक module name में एक से अधिक
def function बनाए हो तो अगर उसमें से हमें केवल एक या दो function को अपने प्रोग्राम में access करना चाहते हैं तो वहां परfrom-import Statement प्रयोग किया जाता हैं ||
Syntax :
from module_name import name1, name2,.., name2
Example : हमारे calc module में 4function बना है इसमें हमें केवल दो function को access करने के लिए from-import Statement प्रयोग किया गया हैं !!
Code Example:
from calc import add,mult
x= add(3,4)
print("sum of two no = ",)
y=multi(5,5)
print("multi of two no = ",y)
Output: 7
Output: 25
Python library : पाइथन लाइब्रेरी पैकेज पैकेज और function और Module से मिलकर बना होता है और पाइथन लाइब्रेरी बहुत बड़ी है
पाइथन लाइब्रेरी अनेकों तरह के कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है Example : ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI ) बनाने के लिएऔर data science, machine learning, deep learning, video frames के लिए प्रयोग किया जाता है ||
Python में कुछ important लाइब्रेरी :
1.NumPy
2. Pnadas
3. Matplotlib
1.Python में numpy लाइब्रेरी का प्रयोग : Python में numpy लाइब्रेरी का प्रयोग : न्यूमेरिकल और scientic computing के लिए प्रयोग किया जाता है, numpy की सहायता से हम पाइथन प्रोग्राम में multi dimensional array होता है
जिसमें हम row,Column कर सकते हैं जबकि java, c में multi dimensional नहीं होता है उसमें सिर्फ एक ही array होता हैं ! इस multi dimensional के साथ कुछ method होता हैं उस method का प्रयोग करके multi dimensional arrays को process कम सकते हैं|
Creating NumPy Array : करने के लिए सबसे पहले हमें numpy लाइब्रेरी को load करना होता है, और यहां पर हम import numpy as np लिखने के बाद उसने एक लिस्ट लिए और उसमें([12,30,23,24,56] )number पास कर देते हैं और हम इस लिस्ट को np.array method पास किए हैं ||
Example:
Single dimensional Array :
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
print(n1)
Output: [12 30 23 24 56]
type(n1)
Output: numpy.ndarray
Multi dimensiona Array :
import numpy as np
n2=np.array([[1,2,3,4],[1,6,8,9]]
print(n2)
Output :
[[1 2 3 4]
[1 6 8 9]]
Initializing NumPy Array :
Initializing Numpy array with zeros :
Example 1:
import numpy as np
n1 = np.zeros((1,2))
print(n1)
Output: [[0. 0.]]
Example: 2
import numpy as np
n1 = np.zeros((5,5))
print(n1)
Output :
[[0. 0. 0. 0. 0.]
[0. 0. 0. 0. 0.]
[0. 0. 0. 0. 0.]
[0. 0. 0. 0. 0.]
[0. 0. 0. 0. 0.]]
Initializing Numpy array with same number:
Code E xample :
import numpy as np
n1 = np.full((5,5),10)
print(n1)
Output:
[[10 10 10 10 10]
[10 10 10 10 10]
[10 10 10 10 10]
[10 10 10 10 10]
[10 10 10 10 10]]
Initializing Numpy array within a range:
Code Example :
import numpy as np
n1 = np.arange(12,16)
print(n1)
Output : [12 13 14 15]
NumPy Array Mathematics :
1. Addition of Numpy Array
Code Example:
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23])
n2=np.array([12,30,23])
np.sum(n1+n2)
Output: 130
Example 2:
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
n1=n1+1
print(n1)
Output: [13 31 24 25 57]
2.Subtraction of Numpy Array
Code Example:
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
n1=n1-1
print(n1)
Output: [11 29 22 23 55]
3.Multiplication of Numpy Array
Code Example:
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
n1=n1*2
print(n1)
Output: [ 24 60 46 48 112]
4.Division of Numpy Array :
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
n1=n1/2
print(n1)
Output: [ 6. 15. 11.5 12. 28. ]
Numpy Math Function :
1. Mean Function :
Code Example :
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
np.mean(n1)
Output: 29.0
2.Standard Deviation Function :
Code Example :
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
np.std(n1)
Output: 14.696938456699069
3. Medin Function:
import numpy as np
n1=np.array([12,30,23,24,56])
np.median(n1)
Output: 24.0
ABOUT.नमस्कार दोस्तों आपको हमारे नए पोस्ट में स्वागत है आपको इस पोस्ट में मिलेगा Python Programming in hindi full कोर्स course अगर आप Machine learning data science deep learning सीखना चाहते हैं तो
आप हमारे इस पोस्ट को फॉलो करो आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवादl
0 टिप्पणियाँ