HTML IN HINDI
HTML क्या होता है :
HTML का पूरा नाम "हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज " (Hyper text markup language )
एक ऐसी लैंग्वेज है जिसका प्रयोग वेबपेज को लिखने के लिए किया जाता है
HTML को टीम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee ) द्वारा 1990 के दशक के प्रारंभ में वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेज को प्रदर्शित करने के लिए विकसित
किया गया थाHTML एक ऐसी लैंग्वेज है
जो केवल उसी कंप्यूटर प्रदान करती है जिस पर एक वेब ब्राउजर हो
जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर इंस्टॉल होता है
HTML Text की अवधारणा (Concept of hyper text) :
मूल रूप से हाइपर टैक्स के सामान्य टैक्स के समान होता है
इसे सामान्य टैक्स की तरह पर संचित किया जा सकता है
हाइपर टैक्स की विशेषता यह है कि यह टैक्स में
डॉक्यूमेंटेशन के साथ संबंध रखता है
डॉक्यूमेंट में हाईपर टैक्स किसी अन्य डॉक्यूमेंट से लिंक होता है
और हाईपर टैक्स लिंक को हाईपर लिंक्स कहां जाता है
HTML का संपूर्ण कार्य परहाईपर टैक्स निर्भर करता है
हाइपर मीडिया क्या है:
हाइपर टेक्स्ट और हाइपर मीडिया की मूलभूत समान नियम एक समान
है
हाइपर मीडिया टेस्ट को विभिन्न इमेज, वीडियो,
ऑडियो फाइल के साथ जुड़े रहता है हम यह भी कह सकते हैं
कि हाइपर मीडिया हाइपर टेस्ट में मल्टीमीडिया को सम्मिलित करता है हाइपर
टेस्ट का मुख्य लाभ यह है
कि इसके माध्यम से हम विभिन्न डाक्यूमेंट्स को आपस में लिंक कर सकते
हैं जो कि एक सिस्टम में उपस्थित नहीं है
इसका प्रमुख दोष यह है कि हाइपर टेक्स्ट लिंग का प्रयोग करते समय
हमें समानता उन माध्यमों का प्रयोग करना होता है
जिनका निर्माण हमने नहीं किया है और इसलिए हमें इनके बारे में आवश्यक जानकारी
नहीं होती है
HTML के संस्करण (HTMLversion in hindi )
हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज एक निरंतर विकसित होने वाला लैंग्वेज है
इसके विभिन्न वर्जन को एक नंबर प्रदान किया गया है जो कि इस प्रकार से है
HTML 2.0: का पहला प्रमाणित HTML 2. 0 था I इसको इंटरनेट
इंजीनियर टास्क फोर्स के संरक्षण में सन 1994 मैं विकसित किया गया
इस वर्जन में नेटस्केप और माइक्रोसाफ्ट के कुछ एलिमेंट्स
उपलब्ध नहीं थे और यह टेबल और एलाइन एटी ब्यूट्स को भी सपोर्ट नहीं करते
थे
HTML 3: 1995 Dave Raggett के महत्वाकांक्षी प्रयास के रूप में
HTML के फीचर और सुविधाओं का अपग्रेड HTML 3 विकसित किया गया
है यह कभी पूर्ण प्रयास नहीं हुआ फिर भी इसमें अनेक फीचर्स को
जोड़ा गया है
HTMl 3. 2: इसमें टेबल, इमेज, हेडिंग और एन एलिमेंट्स के लिए ए लाइन
एट्रीब्यूट्स को जोड़ा गया है यह वर्तमान में एक
सभी बे ब्रेव ब्राउजर द्वारा समझे जाती है फिर भी इसने
नेटस्केप और माइक्रोसॉफ्ट के कुछ एक्सटेंशन
Example. FRAMEs,EMBED,और APPLET फीचर उपलब्ध नहीं थी इसकी आवश्यकता को
दूर करने के लिए नए वर्जन HTML 4. 0 बनाया गया है
HTML 4. 01 : इसमें अधिक एक्सटेंशन के सपोर्ट उपलब्ध हैं साथ ही
अतिरिक्त फीचर है
जैसे- Cascading स्टाइल शीट्स, अतिरिक्त टेबल,
फ्रॉम, और जावास्क्रिप्ट के लिए सपोर्ट उपलब्ध है
HTML 5: इसमें HTML 4. 01 के साथ-साथ और विशेषताएं जोड़ा गया है
इसमेंXML, jQuery भी उपलब्ध है
HTML में डॉक्यूमेंट कैसे बनाएं :
HTML सीखने के लिए आपको एक टेक्स्ट एडिटर और एक
वेब ब्राउजर की आवश्यकता होती है
HTML फाइल और डाक्यूमेंट्स अथवा HTML कोर्ट को टेस्ट
फाइल में
लिखकर सेव करने के लिए एक टेक्स्ट एडिटर की आवश्यकता होती है
और प्रेम ब्राउज़र की आवश्यकता HTML कोड रन करने के लिए
परिमाण देखने के लिए होता है
Text Editor एक प्रोग्राम होता है जो किसी फाइल में लिखे जाए
टेस्ट को ASCII 4 मिनट में सेव करता है जैसे विंडोज का
Notepad तथा यूनिक्स का Viऔर Notepad ++ कुछ
लोकप्रिय टेस्ट एडिटर यदि
आप विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में कार्य कर रहे हैं तो आपके लिए Notepad और
Notepad ++ का प्रयोग कर सकते हैं
HTML कोड को एक टेस्ट एडिटर में लिखा जाता है इसके बाद लिखे गए
कोड को टेस्ट फाइल में सेव किया जाता है जिसे HTML डॉक्यूमेंट
कहा जाता है
HTML कोड को save करना:
HTML डॉक्यूमेंट को.html अथवा. htm एक्सटेंशन के साथ
सेव किया जाता है
HTML टैग्स और एलिमेंट्स क्या होते हैं
प्रत्येक HTML डॉक्यूमेंट की एलिमेंट्स तीन मूल भागों से
निर्मित होता है
एक ओपनिंग टाइम (An Opening Tag) The Elements Contentऔर
दूसरा एक क्लोजिंग टाइम ( A Closing Tag ) होता है
<Opening Tag > Element Content <Closing Tag>
और समापन टाइप के पहले स्लैश (/) सचिन लगाया जाता
है जिनको एंगल ब्रैकेट्स(< >) के अंदर लिखा जाता है और
यह केस सेंसेटिव नहीं होता है इसलिए हम इन अंग्रेजी के बड़े अक्षर और
छोटे अक्षर दोनों में मिक्स करके लिख सकते हैं
Example:
<p> This is a paragraph </p>
Element
HTML एलिमेंट्स का वर्गीकरण :
HTML एलिमेंट्स को दो भागों में वर्गीकृत किया जाता हैं
कंटेनर एलिमेंट्स Container Elements :
प्रत्येक कंटेनर एलिमेंट्स का एक ओपनिंग और क्लोजिंग टैग होता
है
Example: <head> and </head> ,<p>
</p>
किसी भी कंटेनर एलिमेंट के अंदर लिखे गए कंटेंट पर उस एलिमेंट का
प्रभाव पड़ता है
एलिमेंट इसके अंदर लिखे गए टेस्ट बोल्ड होकर प्रदर्शित होता है
Example:
<b> This This is a paragraph </b>
Output : This is a pararaph
एम्प्टी एलिमेंट्स Empty Elements :
इन एम्प्टी एलिमेंट के ओपनिंग टैग होते हैं परंतु उसका क्लोजिंग
टैग नहीं होता है
Example : <br> ,<hr>
नेस्टेड एलिमेंट्स Nested Elements :
अधिकांश HTML में नेस्टेड किया जाता है अर्थात किसी HTML
एलिमेंट को किसी अन्यHTML एलिमेंट के अंदर लिखा जाता है
Example:
<html>
<body>
this a code
</body>
</html>
NOTE : यहां पर <html> tag के अंदर <body> Tag लिखा
गया है
Html Element in hindi:
<html>.....</html> एलिमेंट लैंग्वेज का एक कमांड है
जो किसी html डॉक्यूमेंट को परिभाषित करता है यह html डॉक्यूमेंट का पहला और
अंतिम टाइम होता है एलिमेंट ब्राउज़र को यह बताता है कि यह डॉक्यूमेंट एचडी
में लैंग्वेज में लिखा गया है और सभी कमांड html एलिमेंट के अंदर लिखे जाते
हैं
Example :
<html>
</html>
Head Element in html :
Head के अंदर डॉक्यूमेंट के हेडर इंफॉर्मेशन
लिखा जाता है जैसे डॉक्यूमेंट के टाइटल title इत्यादि को लिखा जाता
है
Example :
<html>
<head> <title> This is a html </title>
<body>
</body>
</html>
Body Element html in hindi
Body किसी भी html डॉक्यूमेंट का सबसे बड़ा और दूसरा भाग होता है
जिसने वेबपेज को वास्तविक इंफॉर्मेशन और उनके संबंधित टैग लिखा
जाता है किसी html में डॉक्यूमेंट के body एलिमेंट को head के
बाद लिखा जाता है एलिमेंट के अंदर टेस्ट इमेज अथवा लिंग को सम्मिलित
किया जा सकता है
Example :
<html>
<head> <title> This is a html </title>
<body>
....contents of web page...
</body>
</html>
About me:नमस्कार दोस्तों मैं Sanjay kumar IT इंजीनियरिंग छात्रों हूँ मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह लेख जरूर पसंद आई होगी अगर मेरी पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर और कमेंट करके जरूर बताइएगा I अगर आप IT और CS छात्र हैं तुम्हारे इस पोस्ट को फॉलो करें हम आपको लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में पोस्ट शेयर करते हैं I मेरी पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी को दिल से बहुत-बहुत Thanks
0 टिप्पणियाँ