FTP क्या होता है |
FTP का पूरा नाम File Transfer Protocol होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल TPC/IP प्रोटोकॉल का एक मेथड यह जिनका प्रयोग एक कंप्यूटर से दूसरे होस्ट केfile transfer protocol in hindi बीच फाइल्स को ट्रान्सफर अथवा कॉपी करने के लिए किया जाता है |
ऐसी वेबसाइट्स जो फाइल्स को Download अथवा Upload करने की अनुमति देता है उसे FTP साइट्स या FTP सर्वर कहां जाता है|
ऐसा दो सिस्टम से जुड़े कंप्यूटर जिनके डायरेक्टरी स्ट्रक्चर अलग हो और जो अलग विधि से डेटा को ftp server full form रिप्रेजेंट करता हो के बीच भी FTP फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं |
दो होस्ट्स के बीच फाइल्स को ट्रान्सफर करने के लिए FTP दो TCP कनेक्शन स्थापित करता है FTP द्वारा एक कनेक्शन का प्रयोग डेटा ट्रांसफर तथा दूसरा कण्ट्रोल कनेक्शन का प्रयोग किया जाता है|
फाइल ट्रान्सफर करने के लिए FTP दो प्रकार के कनेक्शन का प्रयोग करता है
Control Connection :इस कनेक्शन का प्रयोग Commands और Responses के लिए किया जाता है कंट्रोल कनेक्शन दो कम्प्यूटर्स के बीच कम्युनिकेशन Communication के सरल ftp server meaningनियमों का प्रयोग करता है
Date Connection :डेटा ट्रान्सफर प्रोसेस के बीच डेटा कनेक्शन स्थापित होता है और विभिन्न प्रकार के डेटा को ट्रांसफर करने के लिए डेटा कनेक्शन का प्रयोग किया जाता है |
जब हम अपने कंप्यूटर से किसी फाइल को Remote कंप्यूटर पर भेजते हैं तब यह प्रक्रिया Uploading कहलाती है|
तथा जब हम किसी फाइल को Remote कंप्यूटर से अपने कंप्यूटर पर प्राप्त करते हैं तबftp server download यह प्रक्रिया Downloading कहलाता है |
इंटरनेट पर बहुत ऐसे Host होते है जो वह FTP सर्वर भी कहा जाता है इन रिमोट कम्प्यूटर्स से अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है |
ये सब जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर पर Log on करना होता है FTP एक प्रोग्राम होता है What is an FTP server used for?
जो FTP सर्वर से जुड़ने में सहायता करता है |
FTP Client दो प्रकार के होते हैं
पहला FTP Client Based जिसे Line Mode Client के नाम भी से जाना जाता है
दूसरा GUI Based Client प्रोग्राम को Text Based Client की तुलना में आसानी से file transfer protocol in hindiप्रयोग किया जाता है |
फाइल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए FTP प्रोटोकॉल उस फाइल को छोटे-छोटे पैकेट्स मैं बढ़ता है |
तथा लक्ष्य पर पहुंचने के बाद उन्हें फिर उसी क्रम में जोड़ता है इंटरनेट पर इसी तरह से अनेक सर्वर्स उपलब्ध है जोक फाइल्स को FTP के द्वारा प्रदान कर आते हैं |
FTP Servers क्या होता हैं
वे कम्प्यूटर्स जो डाटा को ट्रान्सफर करने के लिए FTP का प्रयोग करता है उससे FTP सर्वर कहलाता है FTP सर्वर पर स्टोर कुछ फाइल्स कोई यूजर एक्सेस कर सकता है|
जबकि कुछ फाइल्स को ftp server freeविशिष्ट users के द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है
वे FTP सर्वर जिनकी फाइल को सामान्य यूजर्स द्वारा एक्सेस किया जा सकता है एनोनिमस सर्वर कहलाते हैं|
और यह साइट्स को एनोनिमस सर्वर का प्रयोग करते हैं उसे एनोनिमस साइट्स कहलाती है file transfer protocol in hindiकिसी एनोनिमस साइट्स को एक्सेस करने के लिए यूजर को केवल Log in करना होता है|
और Password के रूप में E Mail Address टाइप करना होता है|
वे FTP सर्वर जिनके फाइल्स कोई एक्सेस करने के लिए यूजर को Log in नाम और पासवर्ड भरने की आवश्यकता होती है |
उसे Non Anonymous सर्वर कहलाते हैं और भी साइट जो Non Anonymous सर्वर का प्रयोग करती हैं उन्हें Non Anonymous सर्वर Non Anonymous Sites कहां जाता है |
किसी FTP सर्वर से डेटा को अपने सिस्टम पर कॉपी और ट्रान्सफर, डाउनलोड अपने सिस्टम से डेटा उनको किसी रिमोट कंप्यूटर पर कॉपी
करने अर्थात अपलोड करने के लिए हमे एक FTP Session प्रारंभ करने की आवश्यकता होती है ETP Session तब प्रारंभ होता ह
जब हम अपने कंप्यूटर की माध्यम से किसी FTP सर्वर से कनेक्ट होते है और किसी FTP सर्वर से कनेक्ट होने के लिए हम एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है यह FTP सॉफ्टवेयर FTP क्लाइंट कहलाता है|
Note
विन्डोज 98/NT/2000/XP की FTP. exe नामक एप्लीकेशन फाइल Command Mode मैं कार्य करने वाला एक FTP Client है जबकि WS-FTP, Cute FTP, WS-FTP Pro file transfer protocol in hindi इत्यादि ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस GUI पर आधारित FTP क्लाइंट्स हैं |
FTP में सेशन को प्रारंभ करना
एक FTP सेशन प्रारंभ करने के लिए हमें किसी FTP सॉफ्टवेयर को रन करके उस FTP सर्वर से कनेक्शन स्थापित करना होता है इससे फाइल्स को डाउनलोड करना है |
FTP दो Host कम्प्यूटर्स के बीच कम्युनिकेशन Communication को संचालित करते हैं दो TCP कनेक्शन होते हैं ftp server mcq कंट्रोल कलेक्शन और डेटा कनेक्शन का प्रयोग करता है और दोनों Hosts के बीच एक session प्रारंभ करता है |
FTP कैसे काम करता है
जब हम किसी FTP सर्वर में Log In करते है तो आपके कंप्यूटर और उस सर्वर के बीच एक कनेक्शन ओपन होता है जिससे Command Link कहां जाता है|
इस लिंक का प्रयोग अपने कंप्यूटर से सर्वर को Command को भेजने और सर्वर से आपके कंप्यूटरftp commands in hindi पर मैसेज और सूचनाएं को भेजने के लिए किया जाता है|
जब हम किसी वॉइस को डाउनलोड करने के लिए FTP क्लाइंट सॉफ्टवेयर को Command देते है |
तो वह Command FTP क्लाइंट सॉफ्टवेयर द्वारा कमाण्ड लिंक के माध्यम से FTP सर्वर साइट पर रन कर रहे डेमॉन को भेज दिया जाता है|
इसके बाद FTP सर्वर से हमारे कंप्यूटर पर डेटा कॉपी और ट्रांसफर करने के लिए Daemon द्वारा एकftp working in hindi कनेक्शन ओपन हो जाता है जिसे डेटा कनेक्शन अथवा डेटा लिंक कहां जाता है|
डेटा कनेक्शन को दो Modes में से किसी एक मोड में ओपन किया जा सकता है|
ASCII मोड
इस मोड़ का प्रयोग टेक्स्ट फाइल को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है ASCII मोड में फाइल्स के कैरेक्टर का कन वर्जन एक नेटवर्क स्टैंडर्ड कैरेक्टर सेट दूसरी में होता है |
Binary मोड
इस मोड का प्रयोग Executable फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता हैfile transfer protocol in hindi बायनरी मोड में फाइल्स को एक बाइट के यूनिट्स में ट्रांसफर किया जाता है |
About me:नमस्कार दोस्तों मैं Sanjay kumar IT इंजीनियरिंग छात्रों हूँ मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह लेख जरूर पसंद आई होगी अगर मेरी पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर और कमेंट करके जरूर बताइएगा I अगर आप IT और CS छात्र हैं तुम्हारे इस पोस्ट को फॉलो करें हम आपको लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में पोस्ट शेयर करते हैं I मेरी पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी को दिल से बहुत-बहुत Thanks
0 टिप्पणियाँ