Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

session management in hindi -Session Implicit Object In Hindi



 session management in hindi

HTTP एक स्टेटलेस   प्रोटोकॉल है  अर्थात किसी यूज़र की स्टेट  सुरक्षित नहीं रहती  अतः  कोई भी क्लाइंट किसी भी वेबपेज को Retrieve करता हैं तब वह  हमेशा एक सेपरेट  कनेक्शन  बनाता है|

 और सर्वर  के पास क्लाइंट की  पिछली Requests  के विषय में कोई जानकारी नहीं होती है अधिकतर वेब एप्लीकेशन निकला इनको एक विशिष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न पेज पर विजिट करना पड़ता है अतः सभी पेज पर क्लाइंट स्टेट को  सुरक्षित करना आवश्यक होता है|

 आइए हम एक उदाहरण की सहायता से समझते हैं

  एक व्यक्ति को ट्रेन की टिकट का रिजर्वेशन कराना है तो उसे कहां से कहां जाना है और यात्री की दिनांक रिजर्वेशन कैटेगरी,  सीट का चुनाव  और अत्यंत  रिजर्वेशन का भुगतान करना होता है

 इन सभी कार्यों को करने के लिए क्लाइंट को  बहुत पेजेज  पर जाना होता है और सभी पेजेज पर  क्लाइंट स्टेट  की जानकारी का होना अनिवार्य होता है |

 इसी प्रकार यदि व्यक्ति ऑनलाइन कुछ खरीदना चाहता है तो  उसे अपनी आवश्यकता की चीजों को  बहुत पेजेजsession management in hindi   से एकत्रित करके अपनी शॉपिंग कार्ट  डालना होता है  और उसका भुगतान करता है

  इनमें से बहुत पेजेज में से  प्रत्येक बीज पर उचित क्लाइंट स्टेट  होना अनिवार्य होता है

दोनों  उदाहरण में सर्वर पर Customer    वेब  एप्लीकेशन के बीच  वार्तालाप सम्मिलित है अतः प्रत्येक क्षण सर्वर  के पास क्लाइंट की Conversational स्टेट  होना जरूरी होता है 


एक  वेब  एप्लीकेशन  निम्नलिखित विधियों का प्रयोग करके  क्लाइंट को स्टेट  बनाए रह सकती है

  • कुकीज़ ( Cookies )
  • हिडन फील्ड्स ( Hidden Fields )
  • यूआरएल   रि राइटिंग ( URL Rewriting )



Cookies विधि

एक वेब सर्वर  प्रत्येक वेब क्लाइंट को कुकी  के रूप में सेशन ID  प्रदान कर सकता है और  क्लाइंट से आने वाली अगली Requsets  को प्राप्त कुकी  की सहायता से पता session management in hindi  Identify कर सकता है |

 यह एक उपयुक्त   विधि नहीं हो सकती  क्योंकि कुछ ब्राउज़र को कुकीज़  सपोर्ट नहीं कर सकते हैं  अतः Session   पर कार्य करने के लिए इस बीच का प्रयोग नहीं किया जा सकता है |

Hidden Fields विधि 

इस  विधि के अंतर्गत क्लाइंट स्टेट को सर्वर से  क्लाइंट के पास भेजा जाता है और क्लाइंट से पुनः  क्लाइंट स्टेट को Form की हिडन फील्ड  बनाकर सर्वर  के पास भेजा जाता हैं  एक वेब सर्वर किसी विशिष्ट Session ID को HTML Form की एक हिडन  के रूप में निम्न  प्रकार से लिया जा सकता है|


<input type = " hidden " name = " sessionid "value= "123">


इस एन्ट्री का  अर्थ यह है कि जब फॉर्म को Submit  किया जाता है तो  विशेष नाम और वैल्यू को  स्वत: ही GET  अथवा POST Date  से सम्मिलित कर दिया जाता है जब भी वेब  ब्राउज़र  पुनः Request  भेजता है तब Session id  की सहायता से   विभिन्न वेब ब्राउज़र के बीच अंतर को Track  करने में प्रयोग किया जाता है |


<% 
int n;
if (request.getParameter("counter " ) == null) n=1;
else
{
n=Integer.parseInt(request.getParameter("counter "))+1;
}
%>
<html>
<h1>Page conter using hidden fields </h1>
<form action ="index .jsp "method="get">
This is your access number <%=n%><p>
value=<%=String.value0f (n)%>>
<input type="submit" value="New access">
</form>
</html>


URL Fewriting विधि 

हम  प्रत्येक URL  अंत में कुछ अतिरिक्त डेटा को  जोड़ सकते हैं यह अतिरिक्त डेटा सेशन को Identify  करता है सर्वर  इस सेशन  Identify की  सहायता से विशिष्ट सेशन session management in hindi  के लिए सुरक्षित किए गए डाटा को प्राप्त कर सकता है |

उदाहरण के लिए http://www.python12.com/file.html;sessionid=789यहां sessionid =789 को सेशन Identify  से  रूप से जोड़ा गया है  इसका प्रयोग वेब सर्वर द्वारा क्लाइंट्स को एक्सेस  करने के लिए किया जाता है |


<% 
int n;
if (request.getParameter("counter " ) == null) n=1;
else
{
n=Integer.parseInt(request.getParameter("counter "))+1;
}
%>
<html>
<h1>Page conter using hidden fields </h1>
<form action ="index .jsp "method="get">
This is your access number <%=n%><p>
<p>
<a href="index.jsp?counter =<%=String.value0f(n)%>">
New access </a>
</html>

URL को पुनः  लिखना सेशन को मेन्टेन  करने के लिए एक बेहतर विधि क्योंकि यह उन ब्राउज़र   भी  कार्य करके जी कुकी  को सपोर्ट नहीं करते हैं

Node
 इस विधि  की एक हानियां है कि
 हमें   प्रत्येक URL पर एक  Sission ID को   डायनेमिकली  Assign  करना पड़ता है क्योंकि पेज एक   सरल HTML पेज होता है |

Session Management in API

सेशन्स को  मैनेज करने के लिए निम्नलिखित क्लासेज और इन्टरफेसेज  सर्वलेट और JSP API  द्वारा प्रदान किया जाता है |

  • HttpSession
  • HttpServlet Request
  • HttpServlet Response
  • Cookie

अपने सेशन से  संबंधित ऑब्जेक्ट्स पर  कार्य करने के लिए  निम्नलिखित क्लासेज और इंटरफेसेज प्रदान  करती है |

  • HttpSessionActivationListener
  • HttpSessionAttributeListener
  • HttpSessionListener
  • HttpSessionBinding Listener
  • HttpSessionBindingEvent
  • HttpSessionEvent
सर्वलेट और JSP पेज को एक ऐसी Request जो कि सेशन को सपोर्ट करती है और इसे  मैनेज करने के लिए निम्नलिखित कार्य करना होता है |

सेशन बनाना / पहचानना ( Session Creation / Identification )

पहले से बना सेशन  में से  पहचानना किस में से कौन-कौन सा सेशन Request से  संबंधित है  अथवा यदि ऐसा कोई सेशन  नहीं है तो उस Request के लिए  एक नया सेशन बनाना |


एट्रिब्यूट मैनेजमेंट ( Attribute Management )

 सेशन ऐट्रिब्यूट्स को मैनेज करना I get /set session management in hindi ऐट्रिब्यूट्स उस सेशन से  संबंधित होता है |

सेशन ट्रैकिंग ( Session Tracking )

 यह सुनिश्चित करता है कि क्लाइंट को सेशन Identifier  पता है ताकि समान  क्लाइंट से आने वाली अगली Requests को समान सेशन के  साथ जोड़ा जा सके |

सेशन डिस्ट्रक्शन ( Session Distruction )

यह सेशन को  नष्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है













एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ