Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

what is remote desktop connection in Hindi - क्‍या होता है रिमोट डेस्कटॉप

    Terminal Services
    Terminal service

    terminal services vs remote desktop services in hindi

     Window server से आप क्या होता हैं ? : विंडो सर्वर  माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डिजाइन ऑपरेटिंग सिस्टम का एक समूह है l

    जो की  डेटा ,  आवेदन और संचार का समर्थन करता हैl Unlike, UNIX base  ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज सर्वर  इंटरफ़ेस माध्यम से Manage  किया जाता है

      विंडो सर्वर  वेब होस्टिंग के अंतर्गत PHP,NySQL,ASP.NET और एमएम  एसक्यूएल  के रूप में प्रमुख वेब  प्रोग्रामिंग भाषाओं और डेटाबेस का समर्थन करता है ||

    टर्मिनल सर्विस : टर्मिनल सर्विस  माइक्रोसॉफ्ट विंडो   सर्वर  ऑपरेटिंग सिस्टम एकcomponents घटक होता हैl

     जोकि  विंडो बेस  एप्लीकेशन के लिए wide variety  प्रदान करता हैl  terminal  अनुकरण माध्यम से terminal service  एप्लीकेशन   डेस्कटॉप टर्मिनल सर्विस  हार्डवेयर को  विभिन्न प्रकार से run  करने की अनुमति प्रदान करती है l

    इस MRTS को टर्मिनल सर्विस होता है l

    1. मल्टी यूज़र कर्नेल Multiuser kernel :मल्टी यूज़र कर्नेल  मूल रूप से Windows NT 4. 0 सर्वर  के लिए विकसित  की गई हैl

    2:  रिमोट डेस्कटॉप क्लाइंट Remote Desktop Client: क्लाइंट  सॉफ्टवेयर एक प्रकार का एप्लीकेशन है जोकि क्लाइंट  और सर्वर  कंप्यूटर टर्मिनल सर्विस  की भी  संबंध बनाए रखता हैl

    3:टर्मिनल सर्विस लाइसेंसिंग सर्विस  Terminal Services and Licensing Services : 

     इस प्रणाली के अंतर्गत उपकरणों तथा  यूज़र को एक  टर्मिनल सर्वर  से  जोड़ने के लिए एक टोकन टर्मिनल सर्वर  प्राप्त करने,टर्मिनल सर्वर क्लाइंट  एक्सेस  लाइसेंस  का प्रबंधन करने की अनुमति मिलती हैl

    4.सेशन डायरेक्टरी सर्विस Session Directory Services :सेशन डायरेक्टरी(SD)   यूजर के नाम से एक सेशन इन्डेक्स   रखता है तथा यूज़र के लिए अनुमति प्रदान करता है की  यूज़र टर्मिनल सर्वर  में reconnect  हो सके तथा  जहां से यूजर ने सेशन के डिसकनेक्ट  किया था और वह  वहीं से शुरू हो सकेl


     रिमोट डेस्कटॉप क्‍या होता है | : 

    Remote  एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसे इंटरनेट और रिमोट  की सहायता से दो  कंप्यूटरों को आपस में कनेक्ट किया जाता है.l

      और दूसरा  कंप्यूटर आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता हैl इसी के लिए जो प्रक्रिया  अपनाई जाती है यह रिमोट टेस्क्टॉप  कहा  जाता है  इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता हैl

      जैसे कि आप  अपने computer  कोई समस्या होने पर आप किसी  कंपनी से रिमोट डेस्कटॉप  की सहायता से घर बैठे आसानी से अपने कंप्यूटर को ठीक करा सकते हैंl

    रिमोट डेस्कटॉप में install इनस्टॉल कैसे करे :रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन टूल किसी भी कंप्यूटर (जिस पर  रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन ब्रोकर (, RD Connection ब्रोकर )रोल सर्विस  स्थापित होता है  पर  स्वत: इंस्टाल हो जाता है ||

    remote desktop install kaise kare in hindi

    Remote desktop connection manager को सर्वर मैनेजर के   प्रयोग द्वारा इंस्टाल करना :

    Remote desktop इंस्टाल करने के लिए  7 स्टेप होता है ||

    1: जिस कंप्यूटर पर आप रिमोट डेस्कटॉप मैनेजर को इन्स्टाल  करना चाहते हैं उस पर सर्वर मैनेजर को  खोलते हैं  तथा start  पर क्लिक करके Adiministrative tools पर point  करते हैं तथा उसके   बाद सर्वर मैनेजर पर  क्लिक करते हैंl

    2:left pane में, features पर right click   करते हैं इसके बाद add Features  पर क्लिक करते हैंl

    3:Features को select के बाद Remote server Administration tool को expand  करते हैं तथा Role Administration Tool  तथा  इसके  बाद Remote Desktop service toolको  expand  करते हैंl

    4:चैक बॉक्स में Remote Desktop Connection Broker Tool को select  करके next  पर क्लिक करते हैंl

    5: इसके बाद Confirm Installation Selection पेज पर इन्स्टाल  पर क्लिक करते हैंl

    6: इसके बाद  Installation Progressपेज पर Installation Progress note होगी l

    7: Installation Result Pageपर  Remote Desktop Connection Broker tool  सफलतापूर्वक इन्स्टाल  हो जाती है इसके बाद Close पर  क्लिक करते हैंl

    विंडो सर्वर 2003R2 और विंडो सर्वर 2003 : इसके अंतर्गत Windows XP  से सुविधाओं का एक एक ही एकीकरण होता है इसमें नेटवर्किंग स्थापना एकीकरण वेब सेवाओं में सुधार, DTFS  के लिए   क्षमताएं की शामिल होती हैंl

    Window Server 2003 में  किसी फाइल तथा फोल्डर का बैकअप किस प्रकार लिया जाता है |

    मैं किसी फाइल अथवा फोल्डर का बैकअप  निम्न प्रकार से बनाया जाता है|

    1.सबसे पहले start  पर क्लिक करके All Programs  पर जाते हैं और इसके बाद Accessories  पर जाकर system tool  में जाते हैं  तथा बैकअप पर क्लिक करते हैं  इससे बैकअप और रिस्टोर विज़ार्ड स्टार्ट  हो जाता हैl

    2: इसके बाद Advanced Mode पर क्लिक करते हैं तथा इसके बाद  Backup tap  पर क्लिक करते हैं इसके बाद job   मैन्यू में New  पर क्लिक करते हैं |

    3.  इसके बाद ड्राइव अथवा फोल्डर को expand करते हैं जिसका backup लेना हैं इसके बाद उस फाइल या drive का चयन करते हैं l

    4:Backup destination box में New job की destination को Specify करना पड़ता हैं l

    5: इसके बाद Backup media or file name box में निम्न में से एक  कार्य करना पड़ता है

    i.  यह किसी फाइल का बैकअप लेना है तो उसके उसके फाइल नेम तथा पाथ  को बैकअप के लिए Specify करना पड़ता हैं या ब्राउज़र पर  क्लिक करके जिस फाइल को सेव करना चाहते हैं उसके लिए फाइल नेम और लोकेशन को Specify  करते हैं तथा सेव पर क्लिक करते हैं |

    ii. यदि tape के लिए बैकअप लेना है तो tape पर  क्लिक करते हैंl

    6:इसके  बाद tool मैन्यू  में option पर  क्लिक करते हैं तथा option page से जिस  उचित tab  को लेना चाहते हैं उसको specify  करते हैं और ok पर  लिख करते हैंl

    7:इसके बाद Start Backup पर  क्लिक करते हैं|

    dhcp in in hindi

    Python Modules and library in hindi

    Python programming in hindi Basic coding python in hindi